बिना हेल्मेट पहने आंद्रे रसेल ने जगदीश को सूता, बकरी और शेर का हुआ सामना, देखें VIDEO

Updated: Fri, Apr 15 2022 22:43 IST
SRH vs KKR Andre Russell

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच बेब्रोन स्टेडियम में आंद्रे रसेल SRH के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। आंद्रे रसेल ने चौतरफा मैदान में शॉट लगाए और लगभग हर गेंदबाज की धुनाई की। आंद्रे रसेल के कहर का सामना सबसे ज्यादा जगदीश सुचिथ को करना पड़ा। केन विलियमसन ने शेर की तरह दहाड़ रहे आंद्रे रसेल के सामने जगदीश को 20वां ओवर दे दिया।

जगदीश की हालत आंद्रे रसेल के सामने वैसी ही थी जैसे शेर के सामने बकरी की होती है। जगदीश सुचिथ के लिए बेहतर ये रहा कि उनके द्वारा फेंके जा रहे 20वें ओवर की पहली दो गेंद रसेल ने नहीं खेली। इसके बाद जो हुआ उसने सनराइजर्स हैदराबाद को तोड़कर रख दिया। आंद्रे रसेल बिना हेल्मेट पहने जगदीश सुचिथ के ऊपर टूट से पड़े।

आंद्रे रसेल ने ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा वहीं अंतिम गेंद भी उनके पाले में आई और उन्होंने 4 रन बटोर लिए।  कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदो पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। आंद्रे रसेल की पारी के दम पर केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।

Also Read: श्रेयस अय्यर ने खेला एक्सिडेंटल नो-लुक शॉट, 1 टांग पर गए थे झूल, देखें VIDEO

हैदराबाद के लिए टी नटराजन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। 176 रनों के लक्ष्ये के जवाब में हैदराबाद की शरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में उसके दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा को पैट कमिंस ने आउट किया वहीं केन विलियमसन को आंद्रे रसेल ने छठे ओवर में पवेलियन भेजा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें