श्रीलंका के 17 साल के खिलाड़ी Viran Chamuditha ने U19 World Cup में 192 रन की पारी खेल रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Updated: Sat, Jan 17 2026 19:29 IST
Image Source: X

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका के युवा स्टार बल्लेबाज विरान चामुदिथा ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जापान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में चामुदिथा ने 192 रन ठोककर टूर्नामेंट इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

शनिवार, 17 जनवरी को खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-C मुकाबले में श्रीलंका के 17 वर्षीय ओपनर विरान चामुदिथा ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। नामीबिया के विंडहोक स्थित क्रिकेट ग्राउंड में जापान के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में चामुदिथा ने 143 गेंदों पर 192 रन की विस्फोटक पारी खेली।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 26 चौके और 1 छक्का जड़ा। चामुदिथा ने दूसरे ओपनर डिमंथा महाविथाना के साथ पहले विकेट के लिए 43.5 ओवर में 328 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। महाविथाना ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों पर 115 रन बनाए। ये साझेदारी अंडर-19 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे पहले, 27 जनवरी 2016 को फिजी के खिलाफ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने जैक बर्नहैम के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे साझेदारी के रुप में दूसरे विकेट के लिए 303 रन जुटाए थे।

चामुदिथा अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाने से भले ही चूक गए हों, लेकिन उन्होंने श्रीलंका के ही हसीथा बोयागोडा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बोयागोडा ने 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रन बनाए थे, जो अब तक टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर था।

इस पारी के साथ ही विरान चामुदिथा ने U19 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।

U19 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • विरान चामुदिथा (श्रीलंका) – 192 रन
  • हसीथा बोयागोडा (श्रीलंका) – 191 रन
  • जैकब भुला (न्यूजीलैंड) – 180 रन
  • डोनोवन पैगन (वेस्टइंडीज) – 176 रन
  • डैन लॉरेंस (इंग्लैंड) – 174 रन
  • कीगन सिमंस (वेस्टइंडीज) – 166 रन
Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए विरान चामुदिथा (192) और डिमंथा महाविथाना (115) रन की ताबड़तोड़ 328 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें