2nd Test: दिनेश चांदीमल के शतक के बाद, मैथ्यूज औऱ मेंडिसन ने ठोके पचासे, श्रीलंका ने पहले दिन बनाए 306 रन

Updated: Thu, Sep 26 2024 17:48 IST
Image Source: AFP

Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test Day 1 Highlights: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं। दिन के अंत पर एंजेलो मैथ्यूज औऱ कामिंदु मेंडिस नाबाद पवेलियन लौटे। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहली ही ओवर में पथुम निसांका के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांदीमल ने मिलकर पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। 124 रन पर करुणारत्ने के रूप में दूसरा विकेट गिरा, जो रनआउट होकर पवेलियन लौटए। करुणारत्ने ने 109 गेंदों में 46 रन बनाए।

इसके बाद चांदीमल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में यह उनका पहला शतक है। चांदीमल ने 208 गेंदों का सामना किया, जिसमें 16 चौके जड़कर 116 रन की पारी खेली। इसके साथ ही चांदीमल श्रीलंका टेस्ट इतिहास के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 9 अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक जड़ने का कारनामा किया है।   उन्होंने मैथ्यूज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। 

मैथ्यूज और कामिंदु मेंडिस के बीच चौथे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हो चुकी है। मैथ्यूज 166 गेदों में 78 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मेंडिस 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। 

टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका ( प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें