टीम इंडिया ने श्रीलंका से लिया 23 साल पुराना बदला, फाइनल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बनी

Updated: Sun, Sep 17 2023 18:19 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह किसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में किसी टीम द्वारा सबसे कम स्कोर है। इसके साथ ही भारत ने 23 साल पुराना बदला ले लिया। बता दें कि इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज था, वो भी श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बना था। 

साल 2000 में शारजाह में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के 299 रन के जवाब में भारतीय टीम 26.3 ओवर में 54 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका ने वह मुकाबला 245 मैच के विशाल अंतर से जीता था। 

इसके अलावा यह भारत के खिलाफ वनडे में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2014 में भारत के खिलाफ मीरपुर में बांग्लादेश 58 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

वनडे क्रिकेट में विरोधी टीम (पूर्ण सदस्य) को सबसे कम ओवर में आउट करने के मामले में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑलआउट किया। अफगानिस्तान ने 2017 में हरारे में खेले गए वनडे में जिम्बाब्वे को 13.5 ओवर में ढेर कर दिया था। किसी वनडे फाइनल में यह विरोधी टीम को ऑलआउट करने के लिए डाले गए सबसे कम ओवर हैं।

गौरतलब है कि भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। 

Also Read: Live Score

इस मुकाबले में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट लिए। जिसमें उन्होंने अपने एक ही ओवर में 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें