श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, CSK के इस स्टार को नहीं मली जगह
बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में होने वाली वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम से तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को बाहर कर दिया गया है, जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को उनकी हालिया फॉर्म के दम पर मौका मिला है। कप्तानी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर चरिथ असलंका संभालेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 2, 5 और 8 जुलाई को होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से जो बड़ा नाम बाहर हुआ है, वो है तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना। पथिराना का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी साधारण रहा है उन्होंने 12 मैचों में अब तक सिर्फ 17 विकेट लिए हैं और इकॉनमी रेट 7.27 का रहा है।
टॉप ऑर्डर में टीम ने पथुम निसानका, अविशका फर्नांडो और कुशल मेंडिस जैसे भरोसेमंद नामों को बरकरार रखा है। दिलचस्प बात यह है कि कुशल मेंडिस को कोलंबो टेस्ट में कंधे में चोट लगी थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वे वनडे से पहले फिट हो जाएंगे। युवा बल्लेबाज़ निशान मदुशका, जिन्होंने हाल ही में चार मैचों में तीन फिफ्टी लगाई थीं, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं मिडिल ऑर्डर में सदीरा समरविक्रमा और कमिंदु मेंडिस को मौका मिला है।
ऑलराउंडर्स की बात करें तो जानिथ लियानागे की वापसी हुई है, जबकि स्पिन विभाग की कमान वानिंदु हसरंगा के हाथों में होगी। उन्हें महीश तीक्षणा और जेफ्री वेंडरसे का साथ मिलेगा। तेज़ गेंदबाज़ी में दिलशान मदुशंका लीड रोल में रहेंगे, जिन्हें असिथा फर्नांडो और आईपीएल 2025 के सनराइजर्स हैदराबाद के चर्चित खिलाड़ी ईशान मलिंगा का साथ मिलेगा।
वनडे सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:
- पहला वनडे – 2 जुलाई, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- दूसरा वनडे – 5 जुलाई, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- तीसरा वनडे – 8 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की वनडे टीम:
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसानका, अविष्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, निशान मदुशका, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जानिथ लियानागे, मिलन रत्नायके, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा, दूनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफ्री वेंडरसे