एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, चोट के बाद इस दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर की स्क्वाड में वापसी

Updated: Thu, Aug 28 2025 19:24 IST
Image Source: X

Sri Lanka Squad Asia Cup 2025: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भी अब एशिया कप 2025 के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चरित असलंका को कप्तानी सौंपी गई है, वहीं हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे वानिंदु हसरंगा को भी स्क्वाड में जगह दी गई है। हालांकि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भी गुरुवार(28 अगस्त) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार 2022 के चैंपियन श्रीलंका की कमान स्टार ऑलराउंडर चरित असलंका के हाथों में होगी। सबसे बड़ी खबर यह रही कि वानिंदु हसरंगा, जो अभी भी हैमस्ट्रिंग चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं, उन्हें भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। उनका खेलना पूरी तरह फिटनेस पर निर्भर करेगा। हसरंगा को जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से उनके एशिया कप में खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बावजूद इसके सिलेक्टर्स ने उन्हें स्क्वाड में रखा है।

टीम के बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी कुसल मेंडिस, पथुम निसंका और कुसल परेरा के कंधों पर होगी। वहीं ऑलराउंडर विभाग में दसुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, दुनिथ वेलालगे और कप्तान चरित असलंका टीम को मजबूती देंगे।

गेंदबाजी में दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा और मथीसा पथिराना तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। वहीं स्पिन विभाग में महेश तीक्षणा, हसरंगा और वेलालगे टीम के मुख्य हथियार होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो अपनी विविधताओं के कारण गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला हांगकांग, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से होगा। लंका लायंस अपने अभियान की शुरुआत 13 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से करेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका की टीम एशिया कप 2025 के लिए
चरित असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, कुसल परेरा, कमिल मिशारा, दसुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, मथीसा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें