SL vs WI: वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की हुई घोषणा, इन 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Thu, Feb 27 2020 18:43 IST
Google Search

27 फरवरी,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में थिसारा परेरा, शहन जयसूर्या और नुवान प्रदीप की वापसी हुई है। जबकि कसुन राजिथा, भानुका राजपक्षे और ओशदा फर्नांडो को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिलने के बाद परेरा ने कई क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 193 रन बनाए और 11 विकेट हासिल किए। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में निचले क्रम में उन्होंने महत्वपूर्ण बल्लेबाजी की। 

पीठ की चोट से झूझ रहे ओपनर दनुष्का गुणाथिलाका चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहे। 

श्रीलंका-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 1 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 4 मार्च और तीसरा और आखिरी टी-20 6 मार्च को खेला जाएगा। सभी मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकन टीम

लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (उपकप्तान/विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, दनुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, अकिला दानंजया, लखन संदकन, कुरु उडाना, कसार उदयन कसाना कुमारा, लहिरु मदुशंका
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें