भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Thu, Aug 10 2017 17:22 IST
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज ()

10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 12 अगस्त से शुरु होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा की वापसी हुई है। इसके अलावा साल 2014 में भारत के खिलाफ वन डे में डेब्यू करने वाले लाहिरू गमागे को भी मौका दिया गया है। 

चोटिल रंगाना हेराथ और दानुष्का गुनाथिलका को इस मैच में आराम दिया गया है। 

चमीरा 2016 में इंग्लैंड दौरे के दौरान हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे जिसलके बाद उन्हें वापस श्रीलंका लौटना पड़ा था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेला था। हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण बाहर हुए नुवान प्रदीप की जगह चमीरा को टीम में मौका दिया गया। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

देखें तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम

 

 

भारत ने पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और वह तीसरे टेस्ट मैच में वाइटवॉश टालने उतरेगी। अगर कोहली एंड कंपनी ये मुकाबला जीत लेती है तो यह 2003-04 के बाद पहला मौका होगा जब कोई टीम श्रीलंका को श्रीलंका में क्लीन स्विप करेगी। 

तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम

दिनेश चांदीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दिमुथ करूणारत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकुप), कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू थिरिमना, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, दुश्मंथा चमीरा, लाहिरू गमागे, दिलरूवन परेरा, मिलिंदा पुष्पककुमार, लक्षन सनदकन।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें