ICC World Cup Qualifier 2023 के लिए श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान, 'बेबी मलिंगा' को भी मिली टीम में जगह

Updated: Fri, Jun 09 2023 17:20 IST
Image Source: Google

ICC World Cup Qualifier 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर (ICC World Cup Qualifier 2023) मैच खेले जाएंगे। यह क्वालीफायर मैच जिम्बाब्वे में होंगे जिसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकाई टीम में 'बेबी मलिंका' के नाम से मशहूर युवा गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को भी जगह मिली है। 

मथीशा पथिराना ने हाल ही में दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल में 19 विकेट चटकाकर सभी को प्रभावित किया था। पथिराना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, जिसने आईपीएल 2023 का खिताब भी जीता। सीएसके के शानदार प्रदर्शन में पथिराना ने भी अहम भूमिका निभाई जिसका उन्हें अब इनाम मिला है।

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर मैच 18 जून से खेले जाएंगे जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए की टीम मौजूद  है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें शामिल है। मेजबान टीम भारत को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिलेगी। और भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

यह भी पढ़ें: 'अंपायर अंधे हो गए हैं', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप; देखें VIDEO

श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा , महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें