SL vs AFG: 45 रन में गिरे 8 विकेट, श्रीलंका ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 132 रनों से रौंदकर सीरीज की बराबर

Updated: Sun, Jun 04 2023 18:34 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार (4 जून) को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 132 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। श्रीलंका के 323 रन के जवाब में अफगानिस्तान 42.1 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई है। धनंजय डी सिल्वा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को 11 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद रहमत शाह और इब्राहिम जादरान के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। फिर जादरान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। अफगानिस्तान के आखिरी 8 विकेट सिर्फ 45 दिन के अंदर गिर गए। 

हशमतुल्लाह शाहिदी ने 62 गेंदों में 57 रन और जादरान ने 75 गेंदों में 54 रन बनाए। शाह ने 42 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा और वानिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट, दुश्मंथा चमीरा ने 2, कप्तान दसुन शनाका और महीश तीक्षणा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन का विशाल स्कोर बनाया था। मेंडिस ने 75 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए। वहीं दो साल बाद टीम में लौटे करुणारत्ने ने 62 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा समरविक्रमा ने 44 रन औऱ पथुम निसंका ने 43 रन का योगदान दिया। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट, वहीं मुजीबर उर रहमान और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें