पथुम निसांका के तूफानी शतक के आगे पस्त हुई इंग्लैंड टीम, श्रीलंका ने तीसरे टेस्ट मैच जीतकर रचा इतिहास 

Updated: Mon, Sep 09 2024 17:40 IST
Image Source: Twitter

England vs Sri Lanka 3rd Test: पथुम निसांका (Pathum Nissanka)  के तूफानी शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैड में 21 टेस्ट मैच में श्रीलंका की यह चौथी जीत है।  हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 

219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 40.3 ओवरों में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। निसांका ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा करते हुए 124 गेंदों में 13 चौकों औऱ 2छ क्कों की मदद से नाबाद 127  रन की पारी खेली। वह इंग्लैंड में लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट शतक जड़ने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। निसांका के अलावा कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों में 39 रन और एंजेलो मैथ्यूज ने 61 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली।  

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन ने एक-एक विकेट चटकाया। 

पहली पारी में 62 रन की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड टीम 156 रनों पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर बल्लबाज जेमी स्मिथ (67) औऱ डेन लॉरेंस (35) के अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। 

श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में लाहिरू कुमारा ने 4 विकेट, विश्वा फर्नांडो ने 3 विकेट, असिथा फर्नांडो ने 2 विकेट औऱ मिलन रत्नायके ने 1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान ओली पोप (154) और बेन डकेट (86) की पारियों की बदौलत 325 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई थई। जिसमें कप्तान धनंजय डी सिल्वा (69), पथुम निसांका (64) और कामिंदु मेंडिस (64) ने शानदार अर्धशतक जड़े।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें