करुणारत्ने के शतक और हसरंगा के 5 विकेट की मदद से श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराया

Updated: Sun, Jun 25 2023 19:22 IST
करुणारत्ने के शतक और हसरंगा के 5 विकेट की मदद से श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराया (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 15वें मैच में श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) के शतक और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की शानदार गेंदबाजी की मदद से आयरलैंड को 133 रन से हरा दिया। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मैच में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 325 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने बनाये। उन्होंने 103 गेंद में 8 चौको की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 86 गेंद में 4 चौको की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 168 (159) रन की शानदार शतकीय साझेदारी की। 

वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 35 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्के लगाए। चरित असलंका ने 30 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 46 (41) रन की साझेदारी की। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मार्क अडायर ने अपने नाम किये। इसके अलावा बैरी मैक्कार्थी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं 2 विकेट गैरेथ डेलानी ने लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 31 ओवरों में 192 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कर्टिस कैम्फर ने बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। हैरी टेक्टर ने 35 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिए। महीश तीक्ष्णा ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा। 

Also Read: Live Scorecard

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, एंडी मैकब्राइन, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें