SL vs SA: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 78 रनों से रौंदा, 18 महीने बाद जीती सीरीज

Updated: Wed, Sep 08 2021 01:19 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंका ने मंगलवार (7 सितंबर) को कोलंबो में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान श्रीलंका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। बता दें श्रीलंका ने 18 महीने बाद कोई वनडे सीरीज जीती है।  204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 30 ओवरों में सिर्फ 125 रनों पर ऑलआउट हो गई।

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। चरिथ असालंका ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 31 और निचले क्रम में दुष्मंथा चमीरा ने 29 रनों की पारी खेली। 

साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा जॉर्ज लिंडे-तबरेज शम्सी ने दो-दो, वहीं वियान मल्डर-एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 8 रन के कुल स्कोर पर मार्करम के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

श्रीलंका के लिए डेब्यू मैच खेल रहे महीश थिकशना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा-दुष्मंथा चमीरा ने दो-दो, प्रवीण जयविक्रमा और असालंका ने 1-1 अपने खाते में डाला।    
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें