श्रीलंका ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 6 रन से हराकर 3-0 से जीती सीरीज,मैथ्यूज बने जीत के हीरो

Updated: Mon, Mar 02 2020 09:46 IST
Twitter

2 मार्च,नई दिल्ली। एंजेलो मैथ्यूज की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 6 रन से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। श्रीलंका के 307 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने कुसल मेंडिस (55) और धनंजय डी सिल्वा (51) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 307 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेसन होल्डर ने 2, शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेस और काइरोन पोलार्ड ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाले।  

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरूआत शानदार रही और शाई होप (72) और सुनील एम्ब्रिस (60) की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 18.3 ओवरों में 111 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 50 रन और कप्तान काइरोन पोलार्ड ने 49 रन की पारी खेली। अंत में फेबियन एलन ने 15 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 37 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा इसरू उदाना और वानिदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला। जबकि तीन खिलाड़ी रनआउट हुए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें