टीम इंडिया अगर जीती पहला T20I, तो श्रीलंका के नाम दर्ज हो जाएगा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jan 04 2020 11:58 IST
Google Search

4 जनवरी,नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (5 जनवरी) को गुवाहटी के बासपारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।  अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाती है तो श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। श्रीलंका टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन जाएगी। 

फिलहाल श्रीलंका-वेस्टइंडीज की टीम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हार के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। 

श्रीलंका ने अब तक 123 मैच खेले हैं, जिसमें 59 में हार औऱ 61 में जीत मिली है, जबकि 2 मैच टाई और 1 बेतीजा समाप्त हुए हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने 119 मैच खेले हैं जिसमें 51 में हार और 61 में जीत मिली है औऱ 3 मैच टाई और 4 बेनतीजा रहे हैं। 

बता दें भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 और श्रीलंका ने 5 मैचों में जीत हासिल की है। 
  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें