टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले श्रीलंका के प्लेइंग इलेवन का एलान, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Sri Lanka Predicted XI vs India ()

12 मार्च (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी के चौथे टी20 मुकाबले में आज भारत- और श्रीलंका की टीम दोबारा आमनें सामनें होंगी। इस मुकाबले में मेहमान टीम भारत श्रीलंका से अपनी पहली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। 

इस अहम मुकाबले से पहले श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है। स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल पर दो टी20 मैचों का बैन लगा दिया है। चांदीमल की जगह थिसारा परेरा श्रीलंकन टीम की कप्तानी करेंगे। 

श्रीलंका भारत के खिलाफ पहले मैच में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

श्रीलंका की बल्लेबाजी अच्छी रही है। उसके पास कुशाल मेंडिस और कुशाल परेरा जैसे खिलाड़ी हैं, जिनकी मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 214 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसमें उपुल थारंगा ने भी अहम योगदान दिया था। लेकिन, इस विशाल लक्ष्य का बचाव श्रीलंकाई गेंदबाज नहीं कर सके और बांग्लादेश ने रोमांचक जीत हासिल की।

ऐसे में श्रीलंका को अपनी गेंदबाजी पर मेहनत करने की जरूरत है। दुश्मंथा चमीरा, थिसारा परेरा को नुवान प्रदीप के साथ अधिक मेहनत करनी होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: कुशल मेंडिस, उपुल थारंगा, कुशल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, धनंजय डी सिल्वा, दानुश्का गुनाथीलका, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा (कप्तान), दासुन शनाका, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें