SL vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, शनाका को मिली कप्तानी
Sri Lanka vs Pakistan T20I: श्रीलंका क्रिकेट ने 7 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अगले महीने से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए यह सीरीज अहम है।
टीम की कमान दसुन शनाका को सौंपी गई है और टीम में अनुभवी और नए चेहरों का मिश्रण हैं। इस टीम के कुछ खिलाड़ियों को श्रीलंका की पिछली शुरुआती वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया था। शनाका को ही उस टीम का कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के 13 खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट के लिए रिटेन किया गया, जिसमें शनाका, हसरंगा, असलांका, कुसल मेंडिस, निसांका, कामिंडु मेंडिस, डी सिल्वा, थीक्षाना, डुनिथ वेललेज, चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका शामिल हैं।
दोनों टीमें आखिरी बार रावलपिंडी में टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के दौरान भिड़ी थी। बता दें कि पाकिस्तान ने फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा नहीं की है, ऐसे में पाकिस्तान के पास सीरीज में बेहतर संयोजन चुनने के लिए एक और मौका होगा। सीरीज का दूसरा मैच 9 और तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। सभी मुकाबले दाम्बुला में खेले जाएंगे।
बता दें कि वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए, श्रीलंकाई टीम ने दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को 15 दिसंबर से 25 जनवरी 2026 तक 40 दिनों के लिए तेज गेंदबाजी सलाहकार भी नियुक्त किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
पाथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चैरिथ असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, ट्रैवीन मैथ्यू, दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा और ईशान मलिंगा।