Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Updated: Tue, Jun 07 2022 19:06 IST
Image Source: Google

Sri Lanka vs Australia 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ तीन T20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। टॉस जीतने के बाद एरोन फिंच ने ग्लेन मैक्सवैल को लेकर भी बड़ी बात कही है।

एरोन फिंच ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे विकेट बहुत अच्छा है। हम किसी भी स्कोर का पीछा करने के लिए तैयार हैं। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल दोनों में दिखाया है कि वह किसी भी समय और खेल के किसी भी चरण में गेंदबाजी कर सकते हैं। इसलिए हमें सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर मैक्सवेल के साथ उतरे हैं।'

Sri Lanka Playing XI: दनुष्का गुनाथिलका, पथुम निसंका, चरित असलंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा।

Australia Playing XI: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें