लाइव स्कोर,दूसरा टेस्ट: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

Updated: Wed, Mar 15 2017 10:18 IST

15 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के कप्तान रंगना हेराथ ने पी सारा ओवल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे दूसरे सेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है। 

लाइव स्कोर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट

वैन्यू: पी सारा ओवल, कोलंबो

टॉसः श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है और बल्लेबाजी का फैसला किया है

टीमें

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दीमथ करुर्तेत्ने, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंदिलाल, धनंजय दे सिल्वा, एसेला गुणरत्ने, निरोशन डिकवेल (विकेटकीपर), दिलरूवन परेरा, रंगाना हेराथ (कप्तान), सुरंगा लकमली, लक्ष्मण संदकन

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर / कप्तान), शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहेदी हसन, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मुस्तफाजुर रहमान, ताईजुल इस्लाम, सुब्बीसस रॉय

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें