श्रीलंका बनाम भारत, पहला वनडे - भविष्यवाणी, फैंटेसी XI टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Sat, Jul 17 2021 16:39 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका, पहला वनडे - Match Details:

  • दिनांक - रविवार, 18 जुलाई, 2021
  • समय - दोपहर 3 बजे
  • स्थान - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

श्रीलंका बनाम भारत, पहला वनडे - मैच प्रीव्यू 

श्रीलंका की बल्लेबाजी हमेशा से चिंता का विषय रही है। पिछले कुछ महीनों ने श्रीलंका ने जितनी भी सीरीज खेली है उसमें उन्हें बल्लेबाजों की वजह से शर्मसार होना पड़ा है। दासुन शनाका को श्रीलंका का नया कप्तान बनाया गया और उनके ऊपर रन बनाने की अधिक जिम्मेदारी होगी।

वानिंदु हसरंगा सीरीज में श्रीलंका के लिए स्टार साबित हो सकते हैं। उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल किया है और लंका की टीम को अगर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना है तो हसरंगा का चलना बेहद जरूरी है।

शिखर धवन की अगुवाई में भारत की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है। धवन के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग की कमान संभाल सकते हैं। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडे के कंधों पर होगी।

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर पर दारोमदार होगा। इसके अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

श्रीलंका बनाम भारत पहला वनडे - भविष्यवाणी

श्रीलंका की हालिया टीम की हालत बहुत नाजुक है और कही ना कही भारतीय टीम ही इस मैच में विजेता के रूप में उतरेगी।

श्रीलंका बनाम भारत - Head To Head 

  • कुल मैच - 159
  • श्रीलंका - 56
  • भारत -91
  • टाई - 1
  • नो रिजल्ट - 11

श्रीलंका बनाम भारत, पहला वनडे संभावित प्लेइंग इलेवन:

श्रीलंका - पथुम निसानका, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चरित असलंका, चमिका करुणारत्ने, लक्षण संदाकन, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो

भारत- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका बनाम भारत, पहला वनडे फेंटेसी इलेवन:

  • विकेटकीपर- संजू सैमसन
  • बल्लेबाज- शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, दासुन शनाका, अविष्का फर्नांडो
  • ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, वानिंदु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा
  • गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, लक्षण संदाकन
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें