SL vs IND: भारत के खिलाफ टॉस जीतकर श्रीलंका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला, देखें प्लेइंग XI

Updated: Sun, Jul 25 2021 20:23 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया।

भारत को आखिरी वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह इस मुकाबले से जीत की राह पर लौटना चाहेगा, जबकि श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज की हार को भुलाकर इस मैच से वापसी करना चाहेगी।

इस मुकाबले से भारत के लिए पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती ने टी20 में डेब्यू किया है।

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका : अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), आशेन बंडारा, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंथा चमीरा

भारत : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें