दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने किया ये खास कमाल, भारत से भी निकली आगे

Updated: Fri, Oct 06 2017 16:02 IST

6 अक्टूबर, दुबई (CRICKETNMORE)। दुबई में खेले जा रहे रहे पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लाइव स्कोर

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

दुबई में यह डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका की टीम डेनाइट टेस्ट मैच खेलने वाली 7वीं टीम बन गई है। आपको बता दें कि टॉप 8 टीमों में से 7 टीमों ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में डेनाइट टेस्ट मैच खेल लिया है। अब सिर्फ भारत की टीम एक मात्र बची है जो अभी तक डे नाइट टेस्ट मैच नहीं खेली है।

प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: शाम मसूद, सामी असलम, अजहर अली, असद शफीक, बाबर अज्जम, हरेस सुहैल, सरफराज अहमद (कप्तान), मोहम्मद अमीर, यासर शाह, वहाब रियाज, मोहम्मद अब्बास अब्बास

श्रीलंका

दिमुथ करुरणत्ने, कौशल सिल्वा, सदेरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडिलाल (कप्तान), निरोशन डिकवेल (विकेटकीपर), दिलरुवन परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमली, लाहिरू गमगे, नुवान प्रदीप

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें