श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे पर लगा 1 साल का बैन, लेकिन फिर भी खेल सकेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 

Updated: Mon, Jul 05 2021 17:41 IST
Cricket Image for श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे पर लगा 1 साल का बैन, लेकिन फिर भी खेल सकेंगे इं (Image Source: Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट ने बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) पर खिलाड़ियों के अनुबंध के उल्लंघन को लेकर 5000 डॉलर यानी करीब 3 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से खेलने पर एक साल का बैन लगाया, जिसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया है। 

जांच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज को मीडिया साक्षात्कार में उपस्थित होने के दौरान 2019-20 के लिए श्रीलंका के राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुबंध के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

हालांकि, भविष्य के दौरों पर ध्यान देने के साथ राजपक्षे को बायो वर्तमान में कोलंबो में ट्रेनिंग कर रहे 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है। राष्ट्रीय चयन के लिए आवश्यक शर्तों में से एक फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद राजपक्षे योग्य हो गए। उनके कल बायो-बबल में शामिल होने की उम्मीद है।

श्रीलंका के लिए सात टी-20 मैच खेलने वाले राजपक्षे ने आखिरी बार भारत के खिलाफ 2020 में इंदौर में मुकाबला खेला था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें