श्रीलंका पूर्व कप्तान संगकारा ने भारत दौरे पर चिंता जताई
कोलंबो/नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा भारत के साथ अचानक तय किये गये पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को लेकर चिंतित है । उनका कहना है कि टीम अगर अचानक तैय किये गये भारत दौर पर जाती है तो विश्व कप व उससे पहले की महत्वपर्ण श्रृंखलाओं की तैयारियों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इस समय श्रीलंकाई टीम कड़े फिटनेस कार्यक्रम में है ।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगाकारा ने ट्वीट किया कि हमारा छह हफ्ते का फिटनेस कार्यक्रम अचानक समाप्त हो जायेगा। भारत दौरे से पहले, एक महीने की कौशल ट्रेनिंग के लिये हमारे पास सिर्फ एक हफ्ता होगा । श्रीलंकाई खिलाड़ी अभी कड़े फिटनेस कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे हैं जो राष्ट्रीय रग्बी संघ के पूर्व कप्तान चंद्रीशान परेरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उनका कहना था कि यह कार्यक्रम अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले के व्यस्त कार्यक्रमों के लिये खिलाड़ियों को तैयार करने के लिये था । श्रीलंका को इंग्लैंड से सात मैचों की घरेलू वनडे श्रृंखला खेलनी है। उसके बाद न्यूजीलैंड में एक टेस्ट और वनडे श्रृंखला की चुनौती का सामना करना है । उन्होंने कहा कि प्रबंधन के इस फैसले से श्रीलंकाई खिलाड़ियों का कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया है ।
गौरतलब है कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही श्रृंखला के आचानक रद्द होने पर बीसीसीआई ने नुकसान से बचने के लिए श्रीलंका को पांच एकदिवसीय मैच का आमंत्रण दिया था । जिस पर उसने तुरन्त हामी भर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द