भारत का यह दिग्गज भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलियन खेमा में हुआ शामिल: BREAKING
18 फरवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। 23 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शुभारंभ होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभ्यास मैच में भारत ए के खिलाफ कमाल का खेल दिखा रही है जिससे कोहली एंड कंपनी के लिए चिंता का विषय है। भारतीय टीम को झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं पूरे ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से बाहर
एक और जहां अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के द्वारा शानदार खेल भारत के लिए चिंता का सबब है त वहीं एक और खबर से कोहली एंड कंपनी की नींद उड़ गई है।
जानिए आगे क्लिक करके इस भारतीय दिग्गज से भारत को भारत की धरती पर हराने का गुर सीख रहे हैं कंगारू►
भारत में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पूर्व भारतीय दिग्गज से टिप्स ले रही है। श्रीधरन श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की स्पिन खेलने के गुर सीखा रहे हैं। अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया कमाल, भारत ए टीम को नानी याद आई
गौरतलब है कि श्रीधरन 29 जनवरी को दुबई में जाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्पिन खेलने के बारे में रणनीति तैयार करवाने के लिए गए थे। श्रीधरन ने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 9 विकेट चटकाने का अनोखा कारनामा कर दिखाया है।