भारतीय बल्लेबाजी की इस कमजोरी को बताकर श्रीधरन श्रीराम ने ऑस्ट्रेलिया की करी थी मदद..
28 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट मैच में भारत की टीम को कंगारू के हाथों 333 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद से हर तरफ कोहली एंड कंपनी के बेहद ही खराब परफॉर्मेंस को लेकर अलोचना हुई। BREAKING: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पूरे डिपार्टमेंट में भारत को फिसड्डी साबित किया। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने पुणे जैसी पिच पर शानदार गेंदबाजी कर भारत को मात दे दी।
अब पता चला भारत के शर्मनाक हार के पीछे किसका हाथ है, आगे क्लिक करके जाने►
टूर्नामेंट से पहले अंडरडॉग टीम कही जाने वाली कंगारू ने सभी को चकित करते हुए धमाल मचा दिया अचानक से कंगारू टीम में आए इस बदलाव को लेकर हर कोई हैरान रह गया था। ऐसे में खासकर क्रिकेट फैन्स ये जानने को लेकर उत्सुक दिखाई पड़े कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के पीछे किसका हाथ है।
आखिरकार इस बात से पर्दा उठा और जो बात सामने आई वो चौंकाने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की धरती पर इतना अच्छा परफॉर्मेंस कर सकी इसके पीछे कोई ऑस्ट्रेलियन नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर श्रीधरन श्रीराम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, वजह हैरान करने वाली
आपको बता दें कि भारत दौरे से पहले पूर्व स्पिनर श्रीधरन श्रीराम को स्पिन कोच की भूमिका दी गई। इतना ही नहीं कंगारुओं ने भारत दौरे से पहले दुबई की पिच पर स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम के साथ स्पिन गेंदबाजी की जमकर अभ्यास की थी।
आगे जाने श्रीधरन श्रीराम के इस रणनीति में भारतीय बल्लेबाज फंसे..►
पहले टेस्ट मैच में कंगारु स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने 12 विकेट चटकाए। स्टीव ओ कीफ ने श्रीधरन श्रीराम की रणनीति के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि श्रीधरन श्रीराम एक शानदार स्पिन गेंदबाजी कोच हैं।
उन्होंने अभ्यास सत्र में भारत की पिचों के बारे में बहुमुल्य और असरदार बातें बताई जो मैच के दौरान काफी प्रभावशाली रहा। श्रीराम ने मुझे सीरीज शुरु होने से पहले टिप्स देते हुए कहा कि भारतीय पारी के दौरान अपने गेंदबाजी में मिश्रण करते रहे जिससे भारतीय बल्लेबाज रणनीति में फंस जाएगें। ऑस्ट्रेलिया की मदद करने वाले श्रीराम ने पुणे की शानदार जीत के बाद दिया बड़ा बयान
श्रीराम की यह सलाह काम आई और स्टीव ओ कीफ ने अपने साथी स्पिनर नाथन लियोन ने भारत की फेसम बल्लेबाजी लाइनअप को बौना बना दिया।