CPL 2018: जमैका को हराकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची क्रिस गेल की टीम, ये बना जीत का हीरो

Updated: Thu, Sep 13 2018 12:37 IST
CPL/Getty Images

13 सितंबर,(CRICKETNMORE)। एंटोन डेवचिच के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिअट्स ने सीपीएल 2018 के एलिमिनेटर मुकाबले में जमैका तालावाहस को 2 विकेट से हरा दिया। अब क्वालिफायर 2 में उसका मुकाबला त्रिनिबागो नाइट राइडर्स से होगा। देखें पूरा स्कोरकार्ड

जमैका के 191 रनों के जवाब में सेंट किट्स ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर जीत हासिल की।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम ने ग्लैन फिलिप्स के धमाकेदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनए। फिलिप्स ने 63 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।

सेंट किट्स के लिए बेन कटिंग ने दो, तबरेज शम्सी,कार्लोस ब्रैथवेट औऱ फैबियन एलन ने एक-एक विकेट हासिल किया है।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरूआत खराब रही और सिर्फ 16 रन के स्कोर पर उसे डेवन स्मिथ के तौर पर पहला झटका लगा। लेकिन छोटी-छोटी पार्टनरशिप के चलते टीम ने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।  डेवचिच ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन, वहीं क्रिस गेल ने 26 रन की पारी खेली।
जमैका के लिए ओशैन थॉमस और ईश सोढ़ी ने तीन-तीन, वहीं स्टीवन जैकब्स और रॉवमैन पावेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें