CPL 2020: आंद्रे फ्लेचर इतिहास रचने की कगार पर, क्रिस गेल-लेंडल सिमंस ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
सेंट लूसिया जॉक्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और ओपनर आंद्रे फ्लेचर के पास गुरुवार (27 अगस्त) को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 15वें मुकाबले में इतिहास रचने के मौका होगा। इस मुकाबले में उनके पास कुछ रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा,आइए जानते हैं।
सीपीएल में 2000 रन
आंद्रे फ्लेचर (1976) अगर इस मुकाबले मे 24 रन बना लेते हैं तो वह सीपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। वह शुरूआत से अब तक सेंट लूसिया जॉक्स (पहले सेंट लूसिया स्टार्स) की टीम का हिस्सा रहे हैं, इसके साथ ही वह सीपीएल में एक टीम के लिए 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
सीपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने ही 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें क्रिस गेल (2354 रन) और लेंडल सिमंस (2118 रन) जैसे बड़े बल्लेबाज शुमार हैं।
टी-20 में 200 छक्के
आंद्रे फ्लेचर (198) अगर दो छक्के मारने में कामयाब होते तो वह टी-20 करियर में 200 छक्के पूरे कर लेंगे।
बतौर विकेटकीपर 50 शिकार
आंद्रे फ्लेचर (47 शिकार) सीपीएल में बतौर विकेटकीपर 50 शिकार करने से सिर्फ तीन कदम दूर हैं। सीपीएल में यह कारनामा करने वाले वह तीसरे विकेटकीपर बन जाएंगे। अब तक दिनेश रामदीन (62 शिकार) और निकोलस पूरन (51 शिकार) ही ऐसा कर पाए हैं।