हो गया ऐलान, स्टार ने खरीदे टीवी के राइट्स और Viacom 18 ने खरीदे मोबाइल राइट्स
IPL media rights 2023-2027: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के आने वाले पांच सालों के लिए मीडिया राइट्स को लेकर चर्चा खत्म हो चुकी है क्योंकि आईपीएल के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स बिक चुके हैं और आने वाले पांच सालों में आप अगर टीवी पर आईपीएल देखना चाहते हैं तो इसे आप स्टार पर ही देख पाएंगे।
जबकि अगर आप आईपीएल मोबाइल पर देखने वाले हैं तो इस बार आपको हॉटस्टार की बजाय दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा क्योंकि आईपीएल के डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं। इस बात पर मुहर किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुद लगाई है। जय शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
12 जून को आईपीएल के डिजिटल राइट्स के लिए बोली लगनी शुरू हुई थी और 14 जून की शाम को जब ये बोली खत्म हुई तो इस बोली में स्टार इंडिया ने टीवी और वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स में बाज़ी मार ली। अगर आने वाले पांच सालों की बात करें तो ये मीडिया राइट्स खरीदने वाली कंपनियों को 2023 से 2025 तक कुल मिलाकर तीन सीजन में 74-74 मैच मिल सकते हैं। जबकि अगर आईपीएल के 2026 और 2027 सीज़न की बात करें तो इन दो सीज़न में मैचों की संख्या 94 तक पहुंच सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2022 तक के टीवी राइट्स स्टार इंडिया के पास ही थे। स्टार ने सितंबर 2017 में 16,347.50 करोड़ रु की बोली लगाकर 2017 से 2022 तक के लिए मीडिया अधिकार खरीदे थे। उस समय लगी बोली के दौरान उसने सोनी पिक्चर्स को करीबी मुकाबले में हराकर ये बाज़ी जीती थी। इस ऑक्शन के बाद आईपीएल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को पीछे छोड़ दिया है। अब मीडिया राइट्स के मामले में आईपीएल से आगे सिर्फ नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) ही है। ऐसे में अगर आने वाले सालों में भारत की ये लीग दुनिया की सबसे महंगी लीग बन जाती है तो फैंस को कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।