ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, धीमी पारी खेलकर बने दिल्ली की हार का बड़ा कारण
25 नवंबर,नई दिल्ली। हिमांशु राणा (59) और युजवेंद्र (27/3) के दम पर हरियाणा ने रविवार (24 नवंबर) को सूरत के लालाभाई कॉंट्रेक्टर स्टेडियम में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले में दिल्ली को 30 रनों से हरा दिया। हरियाणा के मिले 182 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने हिमांशु राणा 59 रन औऱ शिवम चौहान 47 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
दिल्ली के लिेए सिमरजीत सिंह ने 2 विकेट, वहीं सुबोध भाटी,वरूण सूद और नीतीश राणा ने 1-1 विकेट लिया।
दिल्ली ने इसके जवाब में 151 रन तक ही पहुंच सकी, जिसमें नीतीश राणा ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान दिया। स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन की धीमी पारी खेली। उनकी यह धीमी पारी दिल्ली की हार का एक अहम कारण बनी
बता दें कि बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज की तैयारियों के लिए पंत को भारतीय टेस्ट टीम से रीलिज किया था। क्योंकि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से झूझ रहे हैं।
हरियाणा के लिए चहल ने 3 विकेट, हर्षल पटेल और सुमित कुमार ने 2-2 विकेट और आशीष हूडा ने 1 विकेट चटकाया।