ओकीफ ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की पहली पारी को 105 रन पर समेटा

Updated: Fri, Feb 24 2017 13:37 IST

पुणे, 24 फरवरी (CRICKETNMORE)| स्टीवन ओकीफ (6/35) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम की पहली पारी 105 रनों पर समेट दी। 

यह ओकीफ के टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी के आधार पर 155 रनों की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम के लिए लोकेश राहुल ने सबसे अधिक 64 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: अश्विन ने महान कपिल देव के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओकीफ के अलावा मिशेल स्टार्क को दो और जोस हाजलेवुड और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ (68) और मिशेल स्टार्क (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए। 

भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन, रवींद्रे जडेजा ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिए।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें