VIDEO: फास्ट बॉलर को घुटने पर बैठकर मारा सिक्स, स्टीव स्मिथ ने स्टेडियम की छत पर पहुंचाई बॉल
वॉशिंगटन फ्रीडम ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 96 रनों से हराकर MLC 2024 का खिताब जीत लिया। फ्रीडम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ जीत के हीरो रहे जिन्होंने मैच में 88 रनों की तेज पारी खेली और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। यूनिकॉर्न्स को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वो इस लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच पाए और 16 ओवर में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में जब फ्रीडम को अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी तो स्मिथ ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और 52 गेंदों में 88 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इन 6 में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी।
गनीमत की बात ये रही कि स्मिथ ने ये छक्का एक पेसर के खिलाफ घुटने पर बैठकर मारा। स्मिथ ने विपक्षी गेंदबाज कार्मी ले रॉक्स को निशाना बनाया और जब कार्मी ले रॉक्स ने स्टंप पर एक लेंथ बॉल फेंकी तो स्मिथ ने गेंद को डीप मिड-विकेट क्षेत्र के ऊपर से एक लंबे छक्के के लिए भेज दिया। स्मिथ के इस शॉट में काफी लंबाई थी और गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। उनके इस छक्के से वॉशिंगटन फ्रीडम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी काफी प्रभावित दिखे।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इस मैच की बात करें तो यूनिकॉर्न्स को जीत के लिए 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करने उतरी यूनिकॉर्न्स की टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यूनिकॉर्न्स के खतरनाक ओपनर जेक फ्रेज़र मैकगर्क तीसरे ही ओवर में सिर्फ 3 रन बनाकर मार्को जेनसन का शिकार बन गए। फिन एलन भी सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने और इसके बाद तो आया राम गया राम की कहानी चलती रही और नतीजा ये रहा कि यूनिकॉर्न्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 16 ओवर में 111 रन बनाकर पूरी टीम निपट गई। फ्रीडम के लिए रचिन रवींद्र और मार्को जेनसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं, मैच विनिंग पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।