Border-Gavaskar Trophy: स्मिथ ओपनिंग करेंगे या नंबर 4 पर खेलेंगे, सुनिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का जवाब

Updated: Mon, Oct 21 2024 18:33 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने (Steve Smith) आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट में पारी की शुरुआत ना करने के अपने फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। 

स्मिथ ने कहा कि, "मुझसे पूछा गया कि मैं कहां बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा और मैंने कहा चार। मैंने यह भी बताया कि मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने में खुश हूं। मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं लेकिन नंबर 4 मेरे लिए आइडियल रहेगा। मैंने पिछले सप्ताह कुछ रिपोर्टें देखीं जिनमें कहा गया था कि मैंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया था, लेकिन ऐसा नहीं था। मैंने कहा कि आप जहां चाहें वहां बल्लेबाजी करने में मुझे खुशी होगी, लेकिन चार मेरी प्राथमिकता होगी।"

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने आगे कहा कि, "कैमरून ग्रीन के बाहर होने पर अब एक स्थान उपलब्ध है। न्यूज़ीलैंड के बाद मेरी मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के साथ बातचीत हुई। उन्होंने मुझे टॉप पर बल्लेबाजी नहीं करने को प्राथमिकता दी। वे चाहते थे मैं उनके बाद बल्लेबाजी करूं। वे मेरे टॉप बल्लेबाजी ना रने को लेकर काफी दृढ़ थे।"

उन्होंने आगे कहा कि, "वे इसे अपने पीछे की सुरक्षा बताते हैं। वे मेरे वहां बल्लेबाजी न करने को लेकर काफी मजबूत थे। मैं इस बात को लेकर विशेष रूप से परेशान नहीं हूं कि मैं कहां बल्लेबाजी करता हूं, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया कि वे मुझे टॉप पर पसंद नहीं करते। वे वह सुरक्षा चाहते थे जहाँ मैंने कई सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया है, और मैं इसे समझ सकता हूँ।" 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने पारी की शुरुआत लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए आठ पारियों में 28.50 के औसत से 171 रन ही बना पाए । शेफील्ड शील्ड की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस बात की पुष्टि की थी कि स्मिथ चौथे नंबर पर वापसी करेंगे और भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत नहीं करेंगे। स्मिथ के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 56.97 के शानदार औसत की मदद से 9685 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक, 4 दोहरे शतक और 41 अर्धशतक देखने को मिले है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें