WTC Final 2023: ये 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तोड़ सकते हैं भारतीय टीम का दिल, इंग्लिश कंडीशन का उठा सकते हैं फायदा

Updated: Fri, Jun 02 2023 20:26 IST
Image Source: Google

India vs Australia WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून को द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लिश कंडीशन का फायदा भारत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम जो इंग्लिश कंडीशन का फायदा उठाकर भारतीय टीम का WTC Final जीतने का सपना तोड़ सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

स्टीव स्मिथ को भारतीय टीम के खिलाफ खेलना काफी पसंद है। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाता है। स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में 65.06 की औसत से अब तक 18 मैचों में कुल 1887 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ वह 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 96 मैचों में 30 शतक और 37 अर्धशतक के दम पर कुल 8792 रन बना चुके हैं। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि WTC Final में स्मिथ भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होंगे।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)

भारतीय बल्लेबाज़ों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ के सामने संघर्ष करते देखा गया है और WTC Final में अब उनका सामना रफ्तार के सौदागर मिचेल स्टार्क से होने वाला है। इंग्लिश कंडीशन में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलना तय है और ऐसे में स्टार्क अपनी रफ्तार के साथ लहराती गेंदों के दम भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर तहस-नहस कर सकते हैं।

स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 17 मैचों में 44 विकेट झटके हैं, वहीं अब तक वह रेड बॉल क्रिकेट में 77 मुकाबलों में कुल 306 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

कैमरून ग्रीन (Cameron Grenn)

23 वर्षीय कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ग्रीन एक आक्रमक खिलाड़ी हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 20 मैचों में 37.64 की औसत से कुल 941 रन और 3.03 की इकोनॉमी से 23 विकेट झटक चुके हैं। कैमरून ग्रीन अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच पलट सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें