IPL 2018 के लिए इन दो टीमों ने चुना अपना नया कप्तान, केकेआर इस दिन चुनेगी कप्तान 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL 2018 Captain ()

26 फरवरी, (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी और इसके लिए कई टीमों ने अपने नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। तीन टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपने नए कप्तान के नाम का एलान करना था। 

इनमें से राजस्थान रॉयल्स औऱ किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। जबकि केकेआर 4 मार्च को अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा करेगी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

राजस्थान ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी है। स्मिथ इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने टीम को साल 2017 में फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा बैन लगने से पहले कुछ मैचों में वह राजस्थान की कप्तानी कर चुके हैं। 

 

वहीं पंजाब की टीम ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की कप्तानी सौंपी हैं। उनके पास आईपीएल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। 

31 वर्षीय अश्विन को 27 औऱ 28 जनवरी को हुए आईपीएल ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा था। वह 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस साल उन्हें रिटेन नहीं किया। 

बता दें चेन्नई के 2 साल बैन होने के बाद आईपीएल 2016 औऱ 2017 में अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम का हिस्सा थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें