स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, 105 साल पुराने अनोखे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट खोए 114 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (60) और कैमरन बैंक्रॉफ्ट (51) शतकीय साझेदारी कर नाबाद लौटे।  इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की करने में कप्तान स्टीव स्मिथ ने महत्वपूर्ण रोल निभाया। उन्होंने मुश्किल हालातों में शानदार शतक लगाने के साथ-साथ फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 141 रन बनाए और इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग करते हुए 4 शानदार कैच भी लपके। इसके साथ ही उन्होंने एशेज सीरीज के 105 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

उनसे पहले साल 1912 में इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज फ्रैंक वूली ने ये कारनामा किया था। वूली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के टेस्ट मैच में नाबाद 133 रन बनाने के साथ-साथ 4 कैच भी पकड़े थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें