बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कहा- टेस्ट सीरीज के लिए मेरी तैयारी है पूरी

Updated: Mon, Nov 04 2024 23:05 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 (Border–Gavaskar Trophy 2024-25) की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। इस ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत ने लगातार पिछली 2 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने घर में भारत को जीत की हैट्रिक नहीं लगाने देगा। 

अगर ऑस्ट्रेलिया को इस बार ट्रॉफी जीतनी है तो अनुभवी स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बल्ले से अपना दम दिखाना होगा। वहीं स्मिथ ने कहा है कि वो भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

स्मिथ ने कहा है कि, "तैयारी में मेरा पिछला सप्ताह वास्तव में अच्छा रहा। मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी जगह पर हूं और वास्तव में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा हूं, मैं क्रीज पर वास्तव में संतुलित हूं, और मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरा बल्ला एक अच्छे से नीचे आ रहा है। इसलिए मैं आज रात इसके तरीके से खुश था। थोड़ा और समय वहां रहना अच्छा होता।"

स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे कहा कि, "मैं तैयार हूं। हाँ, मैं कल बाहर जा सकता हूँ और टेस्ट मैच खेल सकता हूँ, इसलिए मुझे लगता है कि मैं अच्छी जगह पर हूँ। मेरे लिए ट्रेनिंग का एक सप्ताह बहुत अच्छा रहा। मैं बस कुछ चीजों को सही करने की कोशिश कर रहा था कि मुझे ऐसा लगा कि मैं बिल्कुल तालमेल में नहीं हूं। और यह सब बस क्लिक हो गया। और मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अब एक अच्छी जगह पर हूं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया को 109 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 56.97 के शानदार औसत की मदद से 9685 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 32 शतक, 4 दोहरे शतक और 41 अर्धशतक दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें