क्या रिटायरमेंट लेने के मूड में हैं Steve Smith? सुनिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्या बोला दिग्गज बल्लेबाज़

Updated: Tue, Aug 20 2024 15:57 IST
Steve Smith

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नंवबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) खेली जाएगी जिसमें इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने रिटायरमेंट प्लान पर खुलकर बात की। स्मिथ ने ये साफ कर दिया है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं।

स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट प्लान पर बात करते हुए कहा, 'मेरा अभी रिटायरमेंट का कोई भी प्लान नहीं है। मुझे अभी खेलने में बहुत मज़ा आ रहा है। मैं अभी काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं औऱ मैं आने वाले समर सीजन का इंतज़ार कर रहा हूं। भारत के खिलाफ चुनौती काफी कड़ी होने वाली है। भारतीय टीम काफी अच्छी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दुनिया की दो सबसे बेहतरीन टेस्ट टीमें हैं। दो बेस्ट टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। मैं इसको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं।'

भारत के खिलाफ गरजता है स्टीव स्मिथ का बल्ला

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा सिरदर्द बनकर सामने आए हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भारत के खिलाफ रनों का अंबार लगा देता है। उन्होंने रेड बॉल फॉर्मेट में भारत के सामने 19 मैचों की 37 इनिंग में 65.87 की औसत से 2042 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 सेंचुरी औऱ 5 हाफ सेंचुरी ठोकी है। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया में तो ये बैटर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है। स्टीव स्मिथ के नाम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 53 मैचों की 91 इनिंग में 62.68 की औसत से 4701 रन दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 16 सेंचुरी औऱ 19 हाफ सेंचुरी ठोकी है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें