Cameron Green तोड़ सकते हैं स्टीव स्मिथ का सपना, डेविड वॉर्नर के बाद बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट ओपनर

Updated: Tue, Jan 09 2024 12:10 IST
Cameron Green and Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया जल्द ही अपनी टीम का ऐलान कर सकती है। डेविड वॉर्नर (David Warner) वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया का नया ओपनर बैटर कौन होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल तो हम आपको दें कि इस रेस में दो घातक खिलाड़ी सबसे आगे हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन की। डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद ये संभावना जताई जा रही है कि अब कैमरून ग्रीन या स्टीव स्मिथ में से कोई एक ही टेस्ट में उस्मान ख्वाजा का साथी बनकर मैदान पर उतर सकता है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कैमरून ग्रीन को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाना चाहती है जिस वजह से ऐसी संभावना बन चुकी है।

 

स्टीव स्मिथ का टूट सकता है सपना

हाल ही में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट टीम के लिए ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन कैमरून ग्रीन उनका ये सपना तोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ये बयान दिया था कि स्टीव स्मिथ टीम के मिडिल ऑर्डर की ताकत हैं और वो टॉप ऑर्डर की परेशानी को सुलझाने के लिए मिडिल ऑर्डर की ताकत को खत्म नहीं करना चाहते।

Also Read: Live Score

ऐसे में कहीं ना कहीं ये संकेत मिल रहे हैं कि अगर कैमरून ग्रीन टीम का हिस्सा बनते हैं, तो ऐसे में उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। ये भी जान लीजिए कि बीते समय में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के बाद कमाल के सलामी बल्लेबाज़ बने। इस लिस्ट में शेन वॉटसन से लेकर रोहित शर्मा और उस्मान ख्वाजा तक का नाम शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें