VIDEO : विराट के बाद कौन बनेगा टेस्ट कप्तान ? स्टीव स्मिथ ने भी दे दिए दो नाम

Updated: Tue, Jan 25 2022 20:11 IST
Image Source: Google

विराट कोहली ने कुछ हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। उनके इस फैसले ने दुनिया को हिला कर रख दिया था। कोहली ने टीम इंडिया का सात साल तक नेतृत्व किया था और उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम 42 महीने तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन रही थी।

विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब टेस्ट फॉर्मैट में टीम इंडिया की कमान संभालेगा। इस बहस में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी शामिल हो गए हैं और अब उन्होंने भी दो ऐसे नाम बताए हैं जो टेस्ट में कप्तान बन सकते हैं।

हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव में सवाल-जवाब सेशन के दौरान, एक फैन ने स्मिथ से पूछा था कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होना चाहिए। फैन के इस सवाल का जवाब देने में स्मिथ ने एक सेकेंड की भी देरी नहीं लगाई।

स्मिथ ने इस जवाब को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कहा, “सबसे पहले, विराट को बधाई जिन्होंने पिछले छह या सात वर्षों से भारतीय टीम का शानदार नेतृत्व किया। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और आगे देखते हुए मैं कहूंगा कि शायद रोहित (शर्मा) या केएल (राहुल) दो ऐसे नाम हैं जो कप्तानी के लिए पसंदीदा खिलाड़ी हैं।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

स्मिथ का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें