टेस्ट क्रिकेट के लिए स्टीव स्मिथ ने दिखाया अटूट प्रेम, कहा- एशेज के लिए टी-20 वर्ल्ड कप को छोड़ने के लिए तैयार

Updated: Sat, Jul 03 2021 19:22 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि एशेज तक फिट होने के लिए वह टी20 विश्व कप का त्याग करने के लिए भी तैयार हैं। स्मिथ ने चोट के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से हटने का फासला किया था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह इस साल 17 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे।

स्मिथ ने कहा, "टी20 विश्व कप में अभी भी समय है और मैं फिलहाल ठीक हूं। रिकवरी थोड़ी धीमी है लेकिन ठीक हूं।" उन्होंने कहा, "अगर मैं विश्व कप में हिस्सा लूंगा तो मुझे अच्छा लगेगा। लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसा है जो मेरा मुख्य लक्ष्य है।"

स्मिथ ने कहा, "मैं खुद को ऐसी स्थिति में रखना चाहता हूं जहां मैं प्रभाव छोड़ सकूं। अगर इसका मतलब विश्व कप में हिस्सा नहीं लेना है, तो हमें उस रास्ते पर जाना होगा। लेकिन उम्मीद है कि हमें वहां नहीं जाना पड़ेगा।"

उन्होंने कहा, "आईपीएल के दौरान भी मैं 100 फीसदी सही नहीं था और मुझे परेशानी हो रही थी। बल्लेबाजी करते वक्त मैंने पैनकीलर ली थी।" स्मिथ ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए छह मैच खेले थे लेकिन बाद में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें