एशेज सीरीज: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड
25 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। स्मिथ ने टेस्ट में सबसे तेज 21 शतक लगाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
स्मिथ ने 261 गेंदें खेलकर अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह सबसे कम पारियों में 21 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 105 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 21 शतकों के लिए 110 पारियां खेली थी।
सबसे तेज 21 टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (56 पारियों में) के नाम है। दूसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 98 पारियों में 21 शतक पूरे किए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
पहली पारी में इंग्लैंड के 302 रनों के जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभालते हुए उन्होंने पारी को संभाला। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं और स्मिथ 113 रन बनाकर नाबाद हैं।