VIDEO: एक बार देखो, चाहे हज़ार बार देखो, स्टीव स्मिथ का ये कैच जितनी बार भी देखोगे नहीं भरेगा दिल
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार आगाज़ किया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका के इस फैसले को गलत साबित करते हुए 55 रन पर ही 5 विकेट चटका दिए।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को फील्डर्स का भी अच्छा साथ मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार कैचिंग देखने को मिली और इसका उदाहरण खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने पेश किया। स्मिथ ने दुनिथ वेलालागे को आउट करने के लिए स्लिप में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
स्मिथ का ये कैच श्रीलंकाई पारी के 26वें ओवर में देखने को मिला जब मैथ्यू शॉर्ट के ओवर की पांचवीं गेंद पर वेलालागे के बल्ले का किनारा लगा और स्मिथ ने फुल स्ट्रेच करते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। स्मिथ का ये कैच इतना शानदार था कि कमेंटेटर्स भी दंग रह गए। आप उनके कैच का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ताजा समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने 31 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं और वो इस समय इस मैच में बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। अगर श्रीलंका को इस मैच में कंगारू टीम को टक्कर देनी है तो उन्हें किसी तरह से 200 के पार जाना होगा और बाद में उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकें।