WATCH: नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा, नॉन स्ट्राइकर की वजह से हो गया बल्लेबाज़ आउट
टी-20 ब्लास्ट 2023 के अपने 11वें मैच में नॉटिंघमशायर ने लीसेस्टरशर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो क्लार्क ने 41 गेंदों पर 72 रन बनाकर नॉटिंघमशर को ठोस शुरुआत दी और उसके बाद कॉलिन मुनरो, मैथ्यू मॉन्टगोमरी और स्टीवन मुलानी की पारियों के चलते नॉटिंघमशर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 165-8 का स्कोर बनाया।
जवाब में, मेजबान टीम ने भी अच्छी शुरुआत की और पीटर हैंड्सकॉम्ब और निक वेल्च की शुरुआती साझेदारी ने 8.5 ओवर में 63 रन जोड़कर अपनी टीम को एक अच्छी नींव रखकर दी। लेकिन नॉटिंघमशर के कप्तान स्टीवन मुलाने ने गेंद के साथ जादू दिखाते हुए अपने चार ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए और लीसेस्टरशर को बैकफुट पर धकेल दिया।
इन तीन विकेटों में से एक विकेट था विपक्षी टीम के कप्तान कोलिन एकरमैन का। एकरमैन को आउट करने में जितना योगदान मुलाने का था उतना ही योगदान नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े उनके साथी वियान मल्डर का भी था। दरअसल, एकरमैन एक विचित्र तरीके से आउट हुए ये नज़ारा ऐसा था जो शायद ही क्रिकेट फैंस ने बीते कुछ सालों में देखा हो।
दरअसल, हुआ ये कि मुलाने की गेंद पर एकरमैन ने हवा में सीधा शॉट खेला। गेंद सीधा मुलाने के हाथों में लगी लेकिन वो पकड़ नहीं पाए और गेंद उनके हाथ पर लगने के बाद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मल्डर की छाती में जा लगी। मल्डर के पास रास्ते से हटने का ज्यादा समय नहीं था क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गेंद उन्हीं की दिशा में आएगी लेकिन एकरमैन की किस्मत खराब थी और गेंद मल्डर की छाती पर लगने के बाद दोबारा से मुलाने के हाथों में चली गई।
Also Read: Live Scorecard
इस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के बाद एकरमैन के चेहरे पर निराशा देखने लायक थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।