भारतीय खिलाड़ियों के हेलमेट से हटेगा तिरंगा

Updated: Mon, Mar 28 2016 23:26 IST

28 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत और पाकिस्तान वाले मैच के बाद फिल्मकार और समाजसेवी पी उल्हास ने अमिताभ बच्चन की शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया था कि बिग बी ने राष्ट्रगान गाते समय में कुछ शब्दों का गलत उच्चारण किया है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पी उल्हास ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की शिकायत मोहाली के पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

फिल्मकार पी उल्हास का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत के तिरंगे का सही ढ़ंग से इस्तमाल नहीं कर रहे हैं।  जिस तरह से भारत के खिलाड़ियों के हेलमेट पर भारत के तिरंगे का इस्तमाल हो रहा है वो बिल्कुल ही अच्छी बात नहीं है।

पी उल्हास ने आगे अपने शिकायत पर्जें में यह व्यक्त किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैच के दौरान बीच मैदान पर अपने हेलमेट उतार कर रख देते हैं जो कि तिरंगे के अपमान के बराबर है। मैच के दौरान यदा – कदा हर जगह खिलाड़ी थूकते रहते हैं जिससे यदि कोई खिलाड़ी हेलमेट को मैदान पर रखता है तो यह तिरंगे के अपमान की तरह है।

आपको बता दें कि विराट कोहली जो हेलमेट पहन के बल्लेबाजी करते हैं उसमें तिरंगा लगा हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जब भारत की टीम मैच जीत गई थी तो विराट कोहली ने हेलमेट को जश्न मनानें के क्रम में मैदान पर रख दिया था।  पी उल्हास ने इस घटना का भी उदाहरण देते हुए खिलाड़ियों के हेलमेट में तिरंगे नहीं लगाने की अपील सरकार से करी है।

हालांकि इसपर अभी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। यदि ऐसा हुआ तो विराट कोहली समेत भारत के कई खिलाड़ी को अपने हेलमेट में से तिरंगें को हटाना पड़ेगा। भारत  के कप्तान धोनी पहले से ही अपने हेलमेट से तिरंगे को हटा चुके हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें