35 साल के लियाम प्लंकटने ने रखी मन की बात, बोले मैं इंग्लैंड के लिए खेलने के काबिल हूं

Updated: Mon, Jun 29 2020 23:01 IST
IANS

लंदन, 29 जून | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट ने कहा है कि उनमें अभी भी इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधत्व करने की काबिलियत है। 35 साल के प्लंकट को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम में चुना नहीं गया।

पिछले साल विश्व कप में 11 विकेट लेकर इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखने वाले इस गेंदबाज को सोशल मीडिया से पता चला था कि वह 55 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप में नहीं हैं।

द गार्जियन ने प्लंकट के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि उच्च स्तर पर ऐसा होता है, यह खेल है, मैं इस बात को मानता हूं। नए खिलाड़ी भी हमेशा आते रहते हैं लेकिन क्या मैं इंग्लैंड के लिए खेलने के काबिल हूं? हां, बिल्कुल।"

उन्होंने कहा, "लेकिन वो टीम अब निकल चुकी है और मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो दिल में बात को लेकर बैठ जाऊं। मैं सरे के साथ अगली चीज पर ध्यान दे रहा हूं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें