स्टोइनिस ने तूफानी पारी में ये मचाया धमाल, 8 गेंद में ठोक डाले 48 रन, देखें वीडियो

Updated: Sun, Dec 31 2023 20:00 IST
Image Source: Google

मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने एक रोमांचक मैच में बिग बैश लीग 2023-24 के 20वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) को 7 विकेट से मात दे दी। मेलबर्न की तरफ से ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) ने और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन स्टोइनिस ज्यादा आक्रामक रहे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मेलबर्न की तरफ मोड़ दिया। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। मैच को एडिलेड की तरफ से क्रिस लिन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले गए इस मैच  में मेलबर्न ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 205 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 83(42) रन क्रिस लिन ने बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 32 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 93 (41) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मेलबर्न की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने लिए। जोएल पेरिस और कोरी रोचिसिओली को एक-एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने मैच को 19 ओवर में 3 विकेट खोकर और 211 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से वेबस्टर ने 48 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 66* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में स्टोइनिस ने आकर 19 गेंद में 6 छक्कों और 4 चौको की मदद से 55* रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मैच को पलट दिया। वेबस्टर और स्टोइनिस ने 74* (32) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। एडिलेड की तरफ से एक-एक विकेट वेस एगर और कैमरून बॉयस को एक-एक विकेट मिला। 

मेलबर्न स्टार्स की प्लेइंग इलेवन: डेनियल लॉरेंस, थॉमस रोजर्स, ब्यू वेबस्टर, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), सैम हार्पर (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, हिल्टन कार्टराईट, इमाद वसीम, जोएल पेरिस, कोरी रोचिसिओली, मार्क स्टेकेटी। 

Also Read: Live Score

एडिलेड स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, एडम होज़, जेमी ओवरटन, हैरी नील्सन (विकेटकीपर), जेम्स बाज़ले, बेन मैनेंटी, वेस एगर, ब्रेंडन डोगेट, कैमरून बॉयस। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें