स्कोक्स मुझसे बेहतर खिलाड़ी हैं : फ्लिंटॉफ

Updated: Mon, Jun 22 2015 15:14 IST

लंदन, 22 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बेन स्टोक्स को खुद से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी बताते हुए कहा है कि उनमें इंग्लैंड का एक महान खिलाड़ी बनने की क्षमता है।

फ्लिंटॉफ के अनुसार, 24 वर्षीय स्टोक्स द्वारा मई में न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें प्रभावित किया। फ्लिंटॉफ का मानना है कि स्टोक्स में अपनी ही उपलब्धियों को पीछे छोड़ने की क्षमता है।

समाचार वेबसाइट बीबीसी डॉट कॉम के अनुसार फ्लिंटॉफ ने सोमवार को कहा, "मुझे लगता है कि स्टोक्स में ज्यादा कौशल है। मेरे हिसाब से भविष्य में वह इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में से एक साबित होंगे।"

फ्लिंटॉफ के अनुसार, "वह प्रभावशाली और शांत दिखने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन जब वह प्रदर्शन करते हैं तो आपको जीत दे सकते हैं। मुझे लगता है कि आगामी एशेज श्रृंखला में वह दो से तीन मैचों में अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब होंगे।"

एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की जीत की संभावनाओं पर फ्लिंटॉफ ने कहा, "आप देखें इंग्लिश कप्तान रन बना रहे हैं। आपके पास इयान बेल हैं जो 20 शतक लगा चुके हैं। जोए रूट, गैरी बैलेंस जैसे शानदार बल्लेबाज है और फिर आपके पास एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं।"

फ्लिंटॉफ के मुताबिक, गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें