स्टोक्स की एक जादुई गेंद ने रोका जायसवाल का तूफान, शतक के बाद बिखरे स्टंप्स; VIDEO

Updated: Fri, Jun 20 2025 22:43 IST
Image Source: X

यशस्वी जायसवाल ने हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई, लेकिन उनका तूफानी सफर एक झटके में थम गया। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 53वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसी जादुई डिलीवरी फेंकी कि शतकवीर जायसवाल का बल्ला चूक गया और गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी। जायसवाल की 101 रन की पारी शानदार रही, लेकिन जिस अंदाज़ में उनकी पारी खत्म हुई, उसने सभी को हैरान कर दिया।

हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर से दिखा दिया था कि वो आज कुछ खास करने वाले हैं। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की, जो विदेशी दौरों पर पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही।

राहुल के आउट होने के बाद भी जायसवाल नहीं रुके। उन्होंने 96 गेंदों में फिफ्टी और फिर 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी की खास बात ये रही कि जायसवाल ने ज़्यादातर रन ऑफ साइड पर बनाए और अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया, जबकि लेग साइड पर उन्होंने बेहद कम रन बटोरे। शतक पूरा करने के बाद जायसवाल का जश्न देखने लायक था ड्रेसिंग रूम ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। लेकिन खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई।

53वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने ऐसी लेंथ बॉल फेंकी, जो बाहर की तरफ हल्की सी मूव हुई। जायसवाल ने सीधा खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ला और गेंद के बीच गैप रह गया। गेंद स्टंप्स में घुस गई और जायसवाल को 101 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। 16 चौके और 1 छक्के से सजी इस पारी में जायसवाल ने दिखा दिया कि वो इंग्लैंड की धरती पर भी मैच को कंट्रोल कर सकते हैं। भले ही उनका विकेट स्टोक्स ने झटका हो, लेकिन ये शतक लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

मैच की बात करें तो हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन दूसरे सेशन में भारत का पलड़ा भारी रहा। यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त शतक जड़ा और कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर इंग्लिश गेंदबाज़ों को टिकने नहीं दिया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और चाय तक भारत ने 2 विकेट पर 215 रन बना लिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत:  यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें