93वां वायुसेना दिवस : तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेटर्स ने किया आसमान के रक्षकों को सलाम

Updated: Wed, Oct 08 2025 12:50 IST
Image Source: IANS
93वें भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट जगत ने वायुसेना के वीर योद्धाओं को शुभकामनाएं दी हैं।

विश्व के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "1.4 अरब से ज्यादा भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को उड़ान देते हुए, भारतीय वायु सेना साहस और समर्पण के साथ हमारे राष्ट्र की रक्षा करती है और उसे और ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करती है।"

सचिन तेंदुलकर साल 2010 में वायु सेना के मानद ग्रुप कैप्टन बने थे। ऐसा सम्मान पाने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।

उन्होंने लिखा, "इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बनकर गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद!"

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा, "हमारे आसमान के रक्षकों को सलाम!"

अपनी विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट जगत में पहचान बनाने वाले शिखर धवन ने 'एक्स' पर लिखा, "दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वायु सेनाओं में से एक का जश्न मनाते हुए आकाश के असली मालिकों को सलाम।"

93वें भारतीय वायुसेना दिवस पर खासतौर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को याद किया गया। इस समारोह में देश के जांबाजों को 'ऑपरेशन सिंदूर' में उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया।

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिसके बाद 7 मई को भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया गया।

93वें भारतीय वायुसेना दिवस पर खासतौर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को याद किया गया। इस समारोह में देश के जांबाजों को 'ऑपरेशन सिंदूर' में उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

समारोह में वायु सैनिकों ने भव्य मार्च पास्ट किया। लड़ाकू विमान रनवे पर प्रदर्शित किए गए। इसके साथ ही भारत की हवाई ताकत और उसकी सटीकता को पूरी दुनिया के सामने दिखाया गया।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें